27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदननगर के 26 नंबर वार्ड में कड़ा मुकाबला

हुगली. चंदननगर नगर निगम के 26 नंबर वार्ड में इस बार कड़ मुकाबला होने जा रहा है. मां को टक्कर देने के लिए बेटी चुनावी मैदान में उतरी है. मां सुमित्रा सिंह ( पाइन ) के पास जहां कई चुनाव लड़ने का अनुभव है वहीं उनकी बेटी शशि प्रभा चौधरी ( सिंह ) पहली बार […]

हुगली. चंदननगर नगर निगम के 26 नंबर वार्ड में इस बार कड़ मुकाबला होने जा रहा है. मां को टक्कर देने के लिए बेटी चुनावी मैदान में उतरी है. मां सुमित्रा सिंह ( पाइन ) के पास जहां कई चुनाव लड़ने का अनुभव है वहीं उनकी बेटी शशि प्रभा चौधरी ( सिंह ) पहली बार किस्मत आजमा रहीं हैं. हिंदी बहुल इस वार्ड में इनके अलावा भी कई उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें फारवर्ड ब्लॉक की संगीता दास व निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता चौधरी, निर्दल प्रत्याशी गीता घोष आदि शामिल हैं. संगीता दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरी हैं. हालांकि इस वार्ड से फारवर्ड ब्लॉक विजय हासिल करती आ रही है. कुछ चुनाव में इस सीट से देवबली यादव (चौधरी) विजयी हुए थे. इस बार यह वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होने से वे चुनाव मैदान में नहीं हैं. यहां के लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि वार्ड में सरकारी योजना के तहत पक्का मकान, विधवा और वृद्धा पेंशन मुद्दा बना हुआ है. लोगों का आरोप है कि सरकारी योजना का लाभ कभी भी आम जनता को नहीं मिली है, इसलिए इस बार चुनाव में लोग काफी सजग हैं. सुमित्रा 1995 में इस वार्ड से कांग्रेस के टिकट पर विजयी होकर पार्षद बनी थीं. 2000 में वह चुनाव हार गयीं. 2005 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 25 नंबर वार्ड की पार्षद गीता देवी चौधरी को परास्त कर विजयी हुई. 2010 में फिर निर्दल उम्मीदवार के तौर पर वाम मोरचा के उम्मीदवार संगीता दास को परास्त कर फिर से पार्षद बनीं व तृणमूल का दामन थाम लिया. अब वह फिर चुनाव मैदान में हैं व नवीन बनाम प्रवीण का मुकाबला माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें