कोलकाता. शहीद ए आजम भगत सिंह की शहादत के 85 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शहीद यादगार समिति की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन मिन्टो पार्क स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में किया गया. इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए विधान सभा में विरोधी दल के नेता सूर्यकांत मिश्र ने भगत सिंह को सच्चा समाजवादी बताते हुए वर्तमान परिस्थिति में उनके विचारों को प्रयोग में लाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूंजीवाद के खिलाफ भगत सिंह की लड़ाई को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. वैश्वीकरण के नाम पर आम लोगों की स्वतंत्रता का दमन किया जा रहा है. सभा को संबोधित करते हुए माकपा सांसद मो.सलीम ने भगत सिंह को संगठन शक्ति का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की बहरी गूंगी सरकार को जनता के दर्द से वाकिफ कराने के लिए उन्होंने बम का सहारा लिया. लोगों को उनके हक और हकूक की लड़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने अपना बलिदान दे दिया. धर्म, जाति और भाषा से ऊपर उठकर अपने लेखों के माध्यम से उन्होंने आंदोलन की अपील की. इस अवसर पर माकपा के वरिष्ठ नेता विमान बसु, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मो. अमीन, डा.सिद्धार्थ दत्ता, विष्णु सेनगुप्ता, मनिंदर सिंह गिल, मालविका चटटोपाध्याय, सुशांतो दास, डीवाईएफआई के राज्य सचिव जमीन मल्लिक ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर महानगर के खालसा गर्ल स्कूल की छात्राओं ने इंसाफ की डगर पर चल कर दिखाओं बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुति की.
Advertisement
याद किए गए शहीद भगत सिंह
कोलकाता. शहीद ए आजम भगत सिंह की शहादत के 85 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शहीद यादगार समिति की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन मिन्टो पार्क स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में किया गया. इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए विधान सभा में विरोधी दल के नेता सूर्यकांत मिश्र ने भगत सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement