कोलकाता. वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार के बीच सांठगांठ होने का आरोप लगाया. सोमवार को श्री बसु ने कोलकाता नगर निगम चुनाव के मद्देनजर माकपा राज्य कार्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. चुनावी घोषणा पत्र में 35 वादे किये गये हैं. श्री बसु ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग व राज्य सरकार के बीच सांठगांठ के कारण आयोग उनकी कोई बात नहीं सुन रहा है. ऐसी स्थिति में चुनाव की निष्पक्षता पर सवालिया निशान लग रहे हैं. उन लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा के शासन काल के दौरान निष्पक्षता व पारदर्शिता लायी गयी थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर राय के समय विरोधी दल शासित नगरपालिकाओं को भंग कर दिया गया था. वर्तमान सरकार भी विरोधी दल शासित नगरपालिकाओं को भंग कर रही है. किसी न किसी रूप में नगरपालिकाओं पर सत्तारूढ़ दल अपना कब्जा जमाना चाहती है. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा नागरिक परिसेवा में सुधार के लिए कदम उठायेगी. वर्तमान में तृणमूल शासित कोलकाता नगर निगम में नागरिक परिसेवा का दायरा संकुचित हुआ है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए बस्ती हटाने की जरूरत नहीं है, वरन समस्या के समाधान पर जोर देना होगा. कामकाज में पारदर्शिता लानी होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
राज्य चुनाव आयोग व सरकार के बीच सांठगांठ : विमान
कोलकाता. वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार के बीच सांठगांठ होने का आरोप लगाया. सोमवार को श्री बसु ने कोलकाता नगर निगम चुनाव के मद्देनजर माकपा राज्य कार्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. चुनावी घोषणा पत्र में 35 वादे किये गये हैं. श्री बसु ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement