17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में सबसे ज्यादा डोनेशन भाजपा को मिला

कोलकाता : पूरे देश में राजनीतिक दल प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये का फंडसंग्रह कर लेते हैं. विगत यानी वर्ष 2014 को हुए लोकसभा चुनाव के दौरान देश में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा करीब 1158.59 करोड़ रुपये राशि बतौर डोनेशन संग्रह किया गया जबकि इस अवधि में खर्च की राशि लगभग 1308.75 करोड़ रुपये बतायी गयी. […]

कोलकाता : पूरे देश में राजनीतिक दल प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये का फंडसंग्रह कर लेते हैं. विगत यानी वर्ष 2014 को हुए लोकसभा चुनाव के दौरान देश में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा करीब 1158.59 करोड़ रुपये राशि बतौर डोनेशन संग्रह किया गया जबकि इस अवधि में खर्च की राशि लगभग 1308.75 करोड़ रुपये बतायी गयी.
यानी डोनेशन की राशि की तुलना में खर्च का माप काफी कम है. इस बात का खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) व वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच
(डब्ल्यूबीइडब्ल्यू) की रिपोर्ट में किया गया. रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में भाजपा को सबसे ज्यादा फंड मिले हैं. वित्तीय वर्ष 2012-13 में भाजपा को पूरे देश में करीब 8319.24 लाख रुपये मिले, इनमें बंगाल से करीब 30.22 लाख रुपये पार्टी ने प्राप्त किया. वित्तीय वर्ष 2013-14 में भाजपा को मिलने वाले डोनेशन में एकाएक इजाफा हुआ और राशि करीब 17086.36 लाख रुपये पहुंच गयी जबकि बंगाल में भी डोनेशन की राशि वृद्धि होकर करीब 67.62 लाख रुपये पहुंच गयी. शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान डब्ल्यूबीइडब्ल्यू के कोर्डिनेटर बिपल्ब हलीम ने कहा कि केवल लोकसभा चुनाव के समय ही नहीं बल्कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा करोड़ों रुपये डोनेशन के रूप में संग्रह किये जाते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार 2012-13 वित्तीय वर्ष के दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को करीब 9,914.30 लाख रुपये डोनेशन मिले इनमें बंगाल में करीब 33.25 लाख रुपये संग्रह किये गये जो कुल राशि का करीब 0.3 प्रतिशत है. 2013-14 वित्तीय वर्ष की बात की जाये तो राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने करीब 24,779.30 लाख रुपये का जुगाड़ कर लिया. बंगाल से दलों को लगभग 227.46 लाख रुपये बतौर डोनेशन मिले जो कुल राशि का लगभग 0.92 प्रतिशत है.
यानी एक वर्ष के अंतराल में मिलने वाले डोनेशन में व्यापक रूप से इजाफा हुआ है. एडीआर एंड डब्ल्यूबीइडब्ल्यू की ओर से मांग की गयी है कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी आरटीआइ के दायरे में लाया जाये. करोड़ों की राशि बतौर डोनेशन प्राप्त किया जाता है. ऐसे में आम लोगों को भी राजनीतिक दलों के खर्च के हिसाब की जानकारी होनी चाहिए.
आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक (एआइएफबी) और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) ने डोनेशन की रिपोर्ट राष्ट्रीय चुनाव आयोग को जमा नहीं की है. आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, माकपा व एनसीपी ने घोषणा की है कि वित्तीय वर्ष 2012-13 और वर्ष 2013-14 में बंगाल से उन्हें डोनेशन प्राप्त नहीं हुए. रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2013-14 में आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर 140 लाख रुपये बतौर डोनेशन मिलने की जानकारी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें