Advertisement
ब्लू फिल्म दिखा कर गोदाम में बच्ची से दुष्कर्म का मामला, खुद फंसी फिर लगी फंसाने
कोलकाता: गोदाम व वहां मौजूद सीडी की सफाई करने के नाम पर नाबालिगों को ब्लू फिल्म दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने छंदा मंडल (19) नामक एक युवती को गिरफ्तार किया है. उसे भवानीपुर इलाके से दबोचा गया. एक पीड़ित किशोरी की शिकायत के बाद से वह फरार थी. गुप्त जानकारी […]
कोलकाता: गोदाम व वहां मौजूद सीडी की सफाई करने के नाम पर नाबालिगों को ब्लू फिल्म दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने छंदा मंडल (19) नामक एक युवती को गिरफ्तार किया है. उसे भवानीपुर इलाके से दबोचा गया. एक पीड़ित किशोरी की शिकायत के बाद से वह फरार थी.
गुप्त जानकारी के आधार पर उसे मंगलवार रात को भवानीपुर इलाके से दबोचा गया. उसे बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल में टीआइ परेड कराने के लिए उसकी जेल हिरासत का आवेदन किया गया था. कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए आरोपी युवती को 30 मार्च तक जेल हिरासत में भेज दिया.
गर्भवती होने के बाद बदला रूप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छंदा मंडल ने बताया कि अपने एक मित्र के जरिये उसे आशीष कुमार केडिया (51) के गोदाम में काम के बदले 200 रुपये रोजाना मिलने की की जानकारी मिली थी. वहां काम के दौरान आशीष ने उसे पहले अपनी हवश का शिकार बनाया और गर्भवती कर दिया. शिकायत के बदले उसे चोरी के इलजाम में फंसा देने की धमकी देने लगा, इसलिए गर्भवती होने के बावजूद वह शिकायत नहीं कर पायी. आशीष के कहने पर वह अपने स्कूल के अन्य गरीब परिवार से ताल्लुक रखनेवालीं छात्रओं को यहां काम के बहाने लाने लगी.
छात्रओं को बनाने लगी शिकार
भवानीपुर इलाके में पीड़ित किशोरी जिस स्कूल में पढ़ती थी, छंदा भी वहीं की छात्र थी, इसलिए दोनों में दोस्ती हुई. छंदा ने उसे भी अपना शिकार बनाया.
गोदाम में काम करने के बदले रुपये मिलने का लालच देकर यहां लायी. इसके बाद उससे भी दुष्कर्म हुआ. अन्य छात्राओं की तरह वह अपनी जुबान बंद नहीं रख पायी और आशीष के खिलाफ शिकायत दर्ज करने थाने पहुंच गयी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
क्या है मामला
तालतल्ला के एक गोदाम में सीडी में जमे कचरे को साफ करने के दौरान गोदाम मालिक आशीष कुमार केडिया ने एक किशोरी को ब्लू फिल्म दिखाकर गोदाम के अंदर गत जनवरी महीने से लगातार उसके साथ लगातार वह दुष्कर्म कर रहा था. विरोध करने पर काम से निकाल देने की वह धमकी देता था. गत 12 मार्च को गोदाम में उसके साथ एक और लड़की थी. वहां आशीष ने फिर से इसी तरह उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद वह 13 मार्च को तालतल्ला थाने में शिकायत करने थाने पहुंची थी.
जापानी युवती से गैंगरेप मामले में चाजर्शीट पेश
कोलकाता: बोधगया घुमाने के नाम पर महानगर आयी जापानी युवती से गैंगरेप के मामले में कोलकाता पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 73 दिनों के अंदर इस मामले की चाजर्शीट बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 82 पृष्ठों की इस चाजर्शीट में कुल सात आरोपियों के नाम हैं. इनमें से एक को फरार बताया गया है. जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम मोहम्मद शब्बीर खान, वसीम खान, शाहिद इकबाल, इकबाल खान, शाहिद खान और मोहम्मद वसीम हैं. चंदन दास नामक एक आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी होने पर पुलिस सप्लीमेंटरी चाजर्शीट का गठन करेगी. पुलिस ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होनी है. उससे पहले इस मामले की चाजर्शीट अदालत में पेश कर दी गयी.
क्या है घटना
नव वर्ष के पहले जापान से कोलकाता के सदर स्ट्रीट आयी एक जापानी युवती को दीघा ले जाने के बाद टूरिस्ट के वेश में कुछ युवकों ने उससे रुपये छीन लिये और उसके साथ छेड़खानी की. इसके बाद बदमाशों ने उसे दीघा घुमाने के नाम पर एक सप्ताह तक उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद पीड़िता महानगर लौट कर इसकी शिकायत पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने जांच करते हुए कुल छह युवकों को गिरफ्तार किया था. इसमें म्यूजियम का भी एक कर्मचारी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement