कोलकाता. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच की तल्खी को दूर करने एवं करीब लाने के लिए निरंतर संवाद की जरूरत है. कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए श्री बासित ने कहा कि बातचीत हर समस्या का समाधान है, पर जरूरी है कि बातचीत खुले मन से हो. महानगर के तीन दिवसायी दौरे पर आये पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से जो शिकायतें हैं, वैसी ही शिकायतें पाकिस्तान को भारत से भी हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नागरिकों को वीजा हासिल करने में जो दिक्कतें होती हैं, उसका हमें एहसास है, पर दोनों देश फिलहाल इस मुद्दे पर लचीलापन अपनाने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि दोनों के बीच आपसी विश्वास की कमी है. रिश्ते में मिठास लाने के लिए व्यापार सबसे अच्छा जरिया है. दोनों देशों के बीच व्यावसायिक संबंध मजबूत होंगे तभी आपसी विश्वास भी बढ़ेगा. श्री बासित ने बताया कि वह बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. यह एक औपचारिक मुलाकात होगी. मुख्यमंत्री के साथ होने वाली इस मुलाकात के दौरान वह बंगाल और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने की पहल करेंगे. इससे पहले कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एसपी सहारिया ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बढ़ाने के लिए व्यवसायिक समुदाय के बीच जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है. इस अवसर पर पीके अग्रवाल, एसपी शर्मा, सुनील झुुनझुनवाला इत्यादि भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
निरंतर बातचीत से घटेंगी दूरियां: पाकिस्तानी उच्चायुक्त
कोलकाता. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच की तल्खी को दूर करने एवं करीब लाने के लिए निरंतर संवाद की जरूरत है. कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए श्री बासित ने कहा कि बातचीत हर समस्या का समाधान है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement