कोलकाता : अपने घर के कमरे में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना रिजेंट पार्क इलाके के पूर्व आनंद पल्ली रोड में रविवार दोपहर घटी. गंभीर हालत में उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
किशोरी रिजेंट पार्क के अशोक गढ़ गल्र्स हाई स्कूल में 11वीं की छात्रा थी. रिजेंट पार्क थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोरी द्वारा फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.