स्कैनर में फोटोग्राफ है. जरूर से लें.कोलकाता. केंद्र सरकार (कृषि मंत्रालय) के विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की एग्मार्क प्रदर्शनी सोमवार को संपन्न हुई. इसी दिन विश्व उपभोक्ता दिवस भी था. इस प्रदर्शनी का मूल उद्देश्य उपभोक्ताओं एवं किसानों को सुव्यवस्थित विपणन व्यवस्था से परिचित कराना और भारत सरकार द्वारा प्रदत्त एग्मार्क की महत्ता को रेखांकित करना था. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री पूणेंर्ंदु बसु ने किया. इस मौके पर उन्होंने कृषि एवं एग्मार्क की महत्ता को रेखांकित किया. साथ ही आश्वास्त किया कि आनेवाले दिनों में उनकी सरकार की ओर से ऐसे प्रदर्शनियों के लिए अनुकूलता उपलब्ध करायी जायेगी. सम्मानीय अतिथियों में पश्चिम बंगाल सरकार के कृषि विपणन निदेशक हरिराम राय मंडल और पूर्व उप कृषि विपणन सलाहकार एसके मल्लिक ने भी अपना वक्तव्य रखा. पूर्व विभागाध्यक्ष फूड टेक्नोलॉजी एवं बॉयोकेमिकल इंजीनियरिंग (यादवपुर विश्वविद्यालय) के आचार्य सुनीत मुखर्जी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखते हुए प्रदर्शनी के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि उपभोक्ताओं को ऐसी प्रदर्शनियों के माध्यम से सहज रूप में जोड़ा जा सकता है. क्षेत्रीय प्रभारी सुब्रत साहा ने अपनी विभागीय गतिविधियों की महत्ता से प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों को परिचित कराया. तीन दिनों तक चलनेवाली एग्मार्क प्रदर्शनी आम उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में सफल रही.
Advertisement
तीन दिवसीय एग्मार्क प्रदर्शनी संपन्न
स्कैनर में फोटोग्राफ है. जरूर से लें.कोलकाता. केंद्र सरकार (कृषि मंत्रालय) के विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की एग्मार्क प्रदर्शनी सोमवार को संपन्न हुई. इसी दिन विश्व उपभोक्ता दिवस भी था. इस प्रदर्शनी का मूल उद्देश्य उपभोक्ताओं एवं किसानों को सुव्यवस्थित विपणन व्यवस्था से परिचित कराना और भारत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement