बारासात (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के जगदलपुर इलाके में कल्याणी राजमार्ग पर आज दो पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गए जब उग्र भीड़ ने गश्त कर रही पुलिस पर हमला बोल दिया और उसके एक वाहन को आग के हवाले कर दिया.
सूत्रों ने कहा कि विवाद तब शुरु हुआ जब गश्त कर रही पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरु कर दी.
उन्होंने कहा कि भीड़ ने अधिकारियों पर हमला बोल दिया और तैनात वाहन को आग के हवाले कर दिया जबकि अन्य का शीशा तोड़ दिया. ईंट पत्थर से घायल पुलिसकर्मियों को गहरी चोट लगी है.
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स :आरएएफ: कर्मियों को बाद में उस क्षेत्र में तैनात किया गया.