कोलकाता : गार्डेनरीच इलाके में मंगलवार रात हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. इस घटना में उसके बायें हाथ में एक गोली लगी. युवक का नाम बशीर खान है. वह फतेहपुर विलेज रोड का रहनेवाला है. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया. पुलिस को उसने बताया कि गार्डेनरीच इलाके के पहाड़पुर रोड स्थित एक कब्रिस्तान के पास गलाकटा फिरोज उर्फ हलीम और असलम ने उसके उपर फायरिंग की है.
जिसमें उसके हाथ में गोली लगी. उसकी शिकायत के बाद गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार रात को दोनों आरोपियों को उनके इलाके से गिरफ्तार कर लिया. जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों इलाके में पॉकेटमारी करते थे. इसी में विवाद होने के कारण बदले के इरादे से बशीर पर गोली चलायी गयी.