21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामो जिला कमेटियों को उम्मीदवारों की सूची तैयार करने का निर्देश

कोलकाता. निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को वाममोरचा राज्य कमेटी की अहम बैठक हुई. बैठक सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई जिसकी अध्यक्षता राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया. सूत्रों के अनुसार निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की सूची तैयार करने पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत […]

कोलकाता. निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को वाममोरचा राज्य कमेटी की अहम बैठक हुई. बैठक सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई जिसकी अध्यक्षता राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया. सूत्रों के अनुसार निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की सूची तैयार करने पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान विमान बसु ने कहा कि निकाय चुनाव के तहत वाममोरचा के तमाम जिला कमेटियों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर वे उम्मीदवारों की सूची राज्य कमेटी को सौंप दें. उन्होंने आगामी 15 मार्च तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा किये जाने की संभावना भी जतायी है. निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का नाम तय हो जाने पर प्रचार की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. आरोप के मुताबिक राज्य में कई निकाय ऐसे भी हैं जिनकी मियाद (टर्म) काफी पहले ही पूरी हो चुकी है लेकिन राज्य सरकार की ओर से वहां चुनाव की पहल नहीं की गयी. फिलहाल बसु ने मांग की है कि नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाये. आठ मार्च को ब्रिगेड सभा को लेकर वामपंथी नेता ने कहा कि ब्रिगेड सभा के समर्थन में राज्यभर में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें