24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया लूमिया का सबसे सस्ता मॉडल

कोलकाता. सॉफ्टवेयर के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मशहूर लूमिया ब्रांड का अब तक का दो सबसे सस्ता मॉडल लूमिया 532 व लूमिया 435 बाजार में पेश किया है. सभी प्रकार के आधुनिक सॉफ्टवेयर व एप्स से लैस लूमिया 532 की कीमत 5999 व लूमिया 435 की कीमत 6499 निर्धारित की है. माइक्रोसॉफ्ट […]

कोलकाता. सॉफ्टवेयर के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मशहूर लूमिया ब्रांड का अब तक का दो सबसे सस्ता मॉडल लूमिया 532 व लूमिया 435 बाजार में पेश किया है. सभी प्रकार के आधुनिक सॉफ्टवेयर व एप्स से लैस लूमिया 532 की कीमत 5999 व लूमिया 435 की कीमत 6499 निर्धारित की है. माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल डिवीजन की सहायक कंपनी नोकिया इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक (पूर्व) किसलय कुमार ने बताया कि युवा पीढ़ी, कॉलेज जानेवाले छात्रों व पहली बार स्मार्ट फोन इस्तेमाल करनेवालों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लूमिया के यह दो मॉडल बाजार में पेश किये गये हैं. कम कीमत पर आधुनिक फीचर से लैस स्मार्टफोन युवाओं तक पहुंचाना हमारा प्रयास है. श्री कुमार ने बताया कि 2015 में भारत में 130-150 मिलियन स्मार्टफोन की बिक्री होने की उम्मीद है, जिसमें 78 प्रतिशत बजट स्मार्टफोन अर्थात किफायती स्मार्टफोन होंगे. उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोकिया के अधिग्रहण के बाद से कंपनी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रही है. पर उन्होंने बाजार में कंपनी के प्रदर्शन व हिस्सेदारी के बारे में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें