Advertisement
अब मानिकचक के स्कूल में आयी डकैतों की चिट्ठी, 10 हजार रुपये की मांग
मालदा: इंगलिश बाजार के मदिया गांव के बाद अब मानिकचक के एक प्राथमिक स्कूल में डकैतों की चिट्ठी मिली है. इस चिट्ठी में 10 हजार रुपये की मांग की गयी है और रुपये नहीं देने की स्थिति में बच्चों के अपहरण की धमकी दी गयी है. इस चिट्ठी के आने के बाद मानिकचक थाना अंतर्गत […]
मालदा: इंगलिश बाजार के मदिया गांव के बाद अब मानिकचक के एक प्राथमिक स्कूल में डकैतों की चिट्ठी मिली है. इस चिट्ठी में 10 हजार रुपये की मांग की गयी है और रुपये नहीं देने की स्थिति में बच्चों के अपहरण की धमकी दी गयी है. इस चिट्ठी के आने के बाद मानिकचक थाना अंतर्गत मथुरापुर ग्राम पंचायत के पीपी प्राथमिक विद्यालय तथा इसके आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है.
मंगलवार को स्कूल खुलने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने जब यह चिट्ठी देखी तो सभी के होश उड़ गये. इस स्कूल में 238 बच्चे पढते हैं. चिट्ठी मिलने की खबर मानिकचक थाना पुलिस को दी गयी. जांच के लिए पुलिस स्कूल में पहुंच गयी. शिक्षकों ने चिट्ठी को पुलिस के हवाले कर दिया है. चिट्ठी बंगला में लिखी गयी है. शब्द भी सही नहीं हैं. इसमें 10 हजार रुपये की मांग की गयी है.
पांच लाइन की इस चिट्ठी में कहा गया है कि पैसे नहीं देने की स्थिति में बच्चों को उठा कर ले जायेंगे और यदि किसी को इस बात की जानकारी दी गयी, तो इसके परिणाम काफी गंभीर होंगे. स्कूल की एक शिक्षिका मुमताज बेगम ने कहा है कि इस प्रकार की चिट्ठी मिलने के बाद सभी डरे हुए हैं. बच्चों के अभिभावक भी काफी परेशान हैं. बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल में आये और स्कूल प्रबंधन इस मामले में क्या कदम उठा रहा है, इसकी जानकारी शिक्षकों से मांगी. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष दिलीप देवनाथ से बातचीत की गयी, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और स्कूल द्वारा उन्हें इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा कि चाहे जिस किसी ने भी इस प्रकार की चिट्ठी दी हो वह गलत है. पुलिस को मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ना चाहिए.
यहां उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को मदिया गांव में भी डकैतों ने सभी 28 घरों में इसी प्रकार की चिट्ठी दी थी. उसके दो दिनों बाद ही डकैतों ने गांव पर हमला बोल दिया था. डकैतों ने गांव में बम से हमले किये, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और चार अन्य लोग घायल हो गये थे. पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement