24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थानी लोक संगीत संध्या का आयोजन

कोलकाता. द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञान-मंच सभागार में होली री रमझोल नामक राजस्थानी लोक संगीत संध्या आयोजित की गयी. बुंदू खां लंगा ने अपने साथी कलाकारों के साथ केसरिया बालम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लीलदेवी एवं पार्टी ने अपने हैरतअंगेज तेराताली नृत्य […]

कोलकाता. द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञान-मंच सभागार में होली री रमझोल नामक राजस्थानी लोक संगीत संध्या आयोजित की गयी. बुंदू खां लंगा ने अपने साथी कलाकारों के साथ केसरिया बालम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लीलदेवी एवं पार्टी ने अपने हैरतअंगेज तेराताली नृत्य से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. राजस्थान का लोकप्रिय घूमर-नृत्य किशनगढ़ के वीरेंद्र सिंह एवं अपने बेटे के साथ जुगल बंदी कर वाह-वाही लूटी. घड़ों पर आग रख कर चरी – नृत्य पेश कर किशनगढ़ की नृत्यांगनाओं ने उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया. कालबेलिया नृत्य में पलकों से अंगूठी एवं रुपये उठा कर चमत्कारी ढंग से रूपनाथ एवं साथियों ने दर्शकों को दांतों तले अंगूठी दबाने को मजबूर कर दिया. क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोडि़या के संयोजन एवं शानदार संचालन से सजी इस चिरस्मणीय संध्या में भरतपुर के कालाकारों ने राधा-कृष्णा की फूलों की होली खेल कर वातावरण को भक्तिपूर्ण बनाया एवं मयूर-नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. इस अवसर पर सुजानगढ़ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली हस्तियों का सम्मान झंकार नवरतन सुराना फाउंडेशन के सौजन्य से नवरतनमल सुराना ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर किया. निर्मल भूतोडि़या ने धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें