फोटो है कोलकाता. नागौर नागरिक संघ, कोलकाता का होली मिलन समारोह विद्या मंदिर, मोयरा स्ट्रीट में समाजसेवी रतनचंद बांगाणी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. प्रधान अतिथि जितेंद्र मेहता, त्रिलोकचंद डागा, सीएम बच्छावत, सरदारमल बांगाणी, सुमेरमल चौरडि़या, रामदेव काकड़ा, डालमचंद भूरट, संस्था की स्वर्ण जयंती समारोह समिति के संयोजक दिनेश जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे. कार्यक्रम संयोजक सुरेश बांगाणी ने बताया कि राजस्थानी कला संगम के कलाकारों ने रंगकर्मी राधेश्याम सोनी के निर्देशन में होली के गीतों का सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. होली रो त्यौहार मनावां, मोरिया आच्छो बोल्यो रे.नींबूड़ा ल्याई दयो, धरती धोरा री व होली के गीतों का रंगारंग कार्यक्रम कलाकारों ने ढ़प चंग पर प्रस्तुत किया. संगीत निर्देशक गिरधर गोपाल हर्ष, तपन दत्ता, नृत्य निर्देशक दीपिका सरकार, दीनदयाल वर्मा, केशरदेव सुनालिया, महेश दम्माणी, ऋषि हर्ष, शर्मिष्ठा, सुधा नाथानी व अन्य कलाकारों की प्रतिभा की सभी ने सराहना की.कलाकारों के साथ सदस्यों ने भी नृत्य किया. सचिव हरिओम तापडि़या, सुरेश कोठारी, श्रीगोपाल लाखोटिया, नरनारायण हेड़ा, सुनील मनोत, सुमित कोठारी, रीतेश जैन, सिद्धार्थ बांगाणी व अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नागौर नागरिक संघ के होली मिलन में राजस्थानी कला का रंग
फोटो है कोलकाता. नागौर नागरिक संघ, कोलकाता का होली मिलन समारोह विद्या मंदिर, मोयरा स्ट्रीट में समाजसेवी रतनचंद बांगाणी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. प्रधान अतिथि जितेंद्र मेहता, त्रिलोकचंद डागा, सीएम बच्छावत, सरदारमल बांगाणी, सुमेरमल चौरडि़या, रामदेव काकड़ा, डालमचंद भूरट, संस्था की स्वर्ण जयंती समारोह समिति के संयोजक दिनेश जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement