21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट में पूर्व रेलवे को मिला 19 सौ करोड़

कोलकाता: हम अपने को भाग्यशाली मानते हैं कि पिछले वित्तिय वर्ष की तुलना में 2014-15 वर्ष के रेल बजट में पूर्व रेलवे को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 19 सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. यह फंड पिछले वर्ष से 24 प्रतिशत ज्यादा है. इसमें नयी लाइनों के निर्माण के लिए 171 करोड़ रुपये, लाइन दोहरी […]

कोलकाता: हम अपने को भाग्यशाली मानते हैं कि पिछले वित्तिय वर्ष की तुलना में 2014-15 वर्ष के रेल बजट में पूर्व रेलवे को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 19 सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

यह फंड पिछले वर्ष से 24 प्रतिशत ज्यादा है. इसमें नयी लाइनों के निर्माण के लिए 171 करोड़ रुपये, लाइन दोहरी करण के लिए 716 प्रतिशत जबकि यातायात सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए 89 करोड़ अवंटित किया गया है. पूर्व रेलवे मुख्यालय भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने दी. श्री गुप्ता ने बताया कि पूर्व रेलवे यात्रियों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराता कराता रहा है. हमारी प्राथमिकता के अनुसार बजट में रेलमंत्री द्वारा पूर्व रेलवे के यात्री सुविधाओं में इजाफे के लिए 120 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. रेलमंत्री द्वारा घोषित 200 वाइ-फाइ स्टेशनों में पूर्व रेलवे के 26 स्टेशनों को शामिल किया गया है.

इसके साथ कुल नौ रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की घोषणा की गयी है जिसमें कोलकाता से दिल्ली रूट को भी शामिल किया गया है. इसमें ट्रेनों की रफ्तार 160-200 तक करने की योजना है. श्री गुप्ता ने कहा कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में रेलवे के लिए चार लक्ष्य निर्धारित किये हैं जिसके अनुसार स्वच्छता, सुगमता,क्षमता और आत्म निर्भरता तय किया गया है. पूर्व रेलवे इन लक्ष्यों पर शुरू से ही कार्य कर रहा है और अब इसके लिए बृहत स्तर पर कार्य होगा. स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को चौक-चौबंद करने के लिए हावड़ा और सियालदह स्टेशनों के साथ कुल 11 स्टेशनों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

हावड़ा और सियालदह में कुल 200 सौ सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. महाप्रबंधक ने बताया कि बंगाल में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व रेलवे जोन में तेजी से योजनाओं पर काम चल रहा है. वर्तमान में पूर्व रेलवे में 51 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है जिसके लिए 12,234.91 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. इसमें नयी लाइनों का निर्माण, गेज कंवर्सन और लाइनों का दोहरीकरण जैसे कार्य शामिल हैं. इस दौरान अपर प्रबंधक बीके पटेल, उप महाप्रबंधक पंकज सिंह,वित्त सलाहकार पी लाहिड़ी. सीएससी वीके ढाका, हावड़ा मंडल प्रबंधक डीआर बद्रीनारायणन और सियालदह की मंडल प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा के साथ मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें