कोलकाता. दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक लगा कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. कार्तिक का प्रथम श्रेणी कैरियर में यह 22वां शतक है. लेकिन तमिलनाडु के बल्लेबाजों ने महाराष्ट्र के खिलाफ ईडेन गार्डेन में चल रहे पांच दिवसीय रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन भी धीमी बल्लेबाजी की और स्टंप उखड़ने तक अपना स्कोर पांच विकेट पर 426 रन तक पहुंचाया. तमिलनाडु ने मैच के पहले दिन तीन विकेट पर केवल 192 रन बनाया था और दूसरे दिन भी उसके बल्लेबाजों ने किसी तरह की तेजी नहीं दिखायी और 90 ओवरों में 234 रन बनाये तथा इस बीच दो विकेट खो दिये. कार्तिक ने 304 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 113 रन बनाये. विजय शंकर कार्तिक की तरह खुशकिस्मत नहीं रहे और शतक बनाने से चूक गये. वह 91 रन पर आउट हुए. कार्तिक और विजय शंकर के बीच चौथे विकेट के लिये 190 रन की मजबूत साझेदारी हुई. महाराष्ट्र के गेंदबाजों को इन दोनों के आउट होने के बाद भी राहत नहीं मिली. आर प्रसन्ना ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 175 गेंदों पर 64 रन बनाये, वह अभी भी जमे हुए हैं. हालांकि बाबा इंद्रजीत ने कुछ तेजी दिखायी, जिससे टीम अपना स्कोर 400 रन के पार पहुंचाने में सफल रही. बाबा इंद्रजीत ने 120 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाये. प्रसन्ना और इंद्रजीत ने छठे विकेट के लिये अब तक 107 रन जोड़े हैं. दूसरे दिन महाराष्ट्र की तरफ से श्रीकांत मुंडे और चिराग खुराना सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने कार्तिक और विजय शंकर को ओेउट किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
कार्तिक ने जमाया शतक, तमिलनाडू की स्थिति मजबूत
कोलकाता. दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक लगा कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. कार्तिक का प्रथम श्रेणी कैरियर में यह 22वां शतक है. लेकिन तमिलनाडु के बल्लेबाजों ने महाराष्ट्र के खिलाफ ईडेन गार्डेन में चल रहे पांच दिवसीय रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement