कोलकाता : रिक्शा चलाने के बाद चाय की दुकान में पानी पीने के लिए पहुंचे रिक्शा चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. मृतक का नाम सुखरंजन सेनगुप्ता (55) है. घटना शनिवार सुबह निमता के कवि कृष्ण दास रोड पर घटी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुखरंजन सुबह अपने उत्तर दमदम नगरपालिका अंतर्गत शैलडुबी रोड के घर से रिक्शा लेकर निकला था. सुबह लगभग 7.30 बजे कवि कृष्णराम दास रोड स्थित एक चाय की दुकान के सामने रिक्शा खड़ा किया.
चाय पीने के पहले उसने दुकानदार से पानी मांगा. पानी पीने के बाद वह छाती पकड़ कर बैठ गया. इसके बाद वह उठ नहीं सका. खबर पाकर उसकी पत्नी व बहू वहां पहुंची. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.