कोलकाता: बदमाश के पेट से चेन निकालने की कोशिश में पुलिस व डॉक्टरों के पसीने निकल गये. उसे शनिवार दोपहर से लेकर देर शाम तक कई दर्जन केले खिला दिये गये, इसके बावजूद चेन पेट से बाहर नहीं निकली. घटना बागबाजार के नारायण कृष्णा साहा लेन की है. शनिवार दोपहर सवा एक बजे के करीब राजमति पुगलिया (56) कहीं जाने के लिए घर से निकली थी.
इसी दौरान आरोपी सनत कीर्तन (33) वहां पहुंचा और उनके गले से 12 ग्राम की सोने की चेन छीन कर भागने लगा. महिला की चीख सुन कर वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोचा लिया. तब तक उसने चेन निगल ली थी. इसके बाद लोगों ने उसकी जम कर पिटाई शुरू कर दी. इतने में वहां गश्त लगा रही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे श्यामपुकुर थाने ले जाकर चेन निकालने के लिए उसे दो दर्जन से अधिक केले खिलाये गये.
इस दौरान उसने एक बार मल त्याग किया, लेकिन उसमें से चेन नहीं निकली. अंतत: देर शाम उसे आरजी कर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसके पेट की स्कैनिंग में चेन अंदर दिखा. खबर लिखे जाने तक डॉक्टर व नर्सो की टीम उसे केला, दवा खिला कर चेन निकालने में जुटी थी. सनत बेलगछिया मेट्रो कलोनी का रहने वाला है.