-स्थानीय लोगों ने दुकान के सामने किया प्रदर्शनकोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के खड़दा थाना क्षेत्र के सोदपुर में एक मिठाई दुकान के कर्मचारी की अपराधियों ने भारी वस्तु से कूच-कूच कर हत्या कर दी और उसके शव को एक लकड़ी के बक्से में छिपा कर रख दिया. शुक्रवार सुबह मिठाई दुकान से कर्मचारी का लहूलुहान अवस्था में शव बरामद हुआ. मृत कर्मचारी की पहचान विधान बारी (26) के रूप में हुई है. वह ओडि़शा का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार, विधान बारी पिछले छह-सात वर्षों से सोदपुर में मीना सिनेमा के पास स्थित भगवती मिष्ठान भंडार में कार्य करता था. हालांकि अब तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. लोगों का कहना है कि विधान बारी काफी शांत व सभ्य चरित्र का लड़का था. इस संबंध में दुकान के मालिक सत्येंद्र नाथ विश्वास ने बताया कि विधान पिछले सात वर्षों से वहां कार्य कर रहा है और वहां पकौड़ी बनाने का काम करता था. कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. जानकारी के अनुसार, इस दुकान में करीब 25 कर्मचारी कार्य करते हैं और सभी रात को दुकान बंद होने के बाद वहां छत पर बने कमरे में साथ सोते हैं. गुरुवार की रात भी विधान सोने के लिए गया था,शुक्रवार की सुबह मिठाई दुकान के पास एक गैरेज में रखे लकड़ी के बक्से से उसका शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गयी. शव की स्थिति देखने के बाद पुलिस ने बताया कि किसी भारी वस्तु से कूच-कूच कर विधान की हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए दुकान के चार अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मिठाई दुकान के कर्मचारी की कूच-कूच कर हत्या
-स्थानीय लोगों ने दुकान के सामने किया प्रदर्शनकोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के खड़दा थाना क्षेत्र के सोदपुर में एक मिठाई दुकान के कर्मचारी की अपराधियों ने भारी वस्तु से कूच-कूच कर हत्या कर दी और उसके शव को एक लकड़ी के बक्से में छिपा कर रख दिया. शुक्रवार सुबह मिठाई दुकान से कर्मचारी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement