24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिडि़याघर में आये तीन मेहमान बने आकर्षण का केंद्र

( फोटो स्कैनर में है)कोलकाता. कोलकाता के अलीपुर चिडि़याघर में तीन मासूम अफ्रीकी चिंपांजियों को ला कर रखा गया है. शुक्रवार से ही अलीपुर चिडि़याघर में दर्शक इन्हें देखने को उत्सुक दिखे. अब से इनका स्थायी ठिकाना यहीं होगा. अलीपुर चिडि़याघर के निदेशक डॉ केएल घोष ने बताया कि ये तीनों चिंपांजी अफ्रीकी प्रदेश में […]

( फोटो स्कैनर में है)कोलकाता. कोलकाता के अलीपुर चिडि़याघर में तीन मासूम अफ्रीकी चिंपांजियों को ला कर रखा गया है. शुक्रवार से ही अलीपुर चिडि़याघर में दर्शक इन्हें देखने को उत्सुक दिखे. अब से इनका स्थायी ठिकाना यहीं होगा. अलीपुर चिडि़याघर के निदेशक डॉ केएल घोष ने बताया कि ये तीनों चिंपांजी अफ्रीकी प्रदेश में पाये जाते है. इन तीनों में एक मादा व दो नर प्रजाति के हैं. तीनों काफी छोटे हैं. कहीं ये पानी में न गिर जायंे या कुछ गलत चीज न खा लें, इसके लिए इनके पास एक ट्रेनर को रखा गया है जिसकी देख-रेख में तीनों चिंपांजी दिन भर रहेंगे. कुछ दिन बाद सही और गलत खाद्य पदार्थ की समझ आ जाने के बाद ट्रेनर को इनके पास से हटा दिया जायेगा. समय पर इन्हें ताजा खाना दिया जा रहा है, जिससे इनका स्वास्थ्य ठीक रहे. पहले दिन ही चिडि़याघर में इन्हें देखने के लिए पांच हजार लोगों की उपस्थिति दर्ज की गयी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तस्करों के जरिये कोलकाता पहुंचे इन तीनों अफ्रीकी चिंपांजियों को कस्टम विभाग ने बागुइहाटी इलाके से जब्त किया था. जिसके बाद इनका इलाज करा कर उन्हें इस देश के वातावरण के अनुकूल तैयार किया गया और अदालत के निर्देश पर अब इसे चिडि़याघर में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें