कोलकाता: केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बुधवार को आश्वस्त किया कि कोल इंडिया में हड़ताल नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की सभी श्रमिक यूनियनों के साथ शांतिपूर्वक समझौता करने का प्रयास किया जायेगा. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि कोल इंडिया में विनिवेश की प्रक्रिया भी काफी आगे बढ़ चुकी है, इसलिए इस फैसले को भी वापस लेना संभव नहीं है.
गौरतलब है कि कोल इंडिया की पांचों ट्रेड यूनियनों ने बुधवार को कोयला मंत्रलय में हड़ताल के संबंध में नोटिस जमा किया. श्रमिक यूनियनों ने साफ कर दिया है कि अगर कंपनी में विनिवेश के फैसले को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है, तो 19 सितंबर से कंपनी में तीन दिवसीय हड़ताल होगी.
बुधवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि देश जिस प्रकार के आर्थिक संकट से गुजर रहा है, वैसे में केंद्र सरकार द्वारा लिया गया फैसला उचित है. उन्होंने आश्वस्त किया कि कंपनी में विनिवेश से यहां के कर्मचारियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. लेकिन कोल इंडिया में फिर विनिवेश होगा या नहीं, इस संबंध में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.