कोलकाता. राज्य के युवा कल्याण व खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मंगलवार को इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) की ओर से सीएसआर सम्मिट पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कॉरपोरेट हाउस को देश में खेल के विकास के लिए भी आगे आना चाहिए. ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ व एशियन गेम्स में खिलाडि़यों के समुचित विकास के लिए यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास करना जरूरी है और इसके लिए कॉरपोरेट हाउस की मदद चाहिए. अगर यहां के कॉरपोरेट हाउस अपने सीएसआर द्वारा खर्च किये जानेवाली राशि में कुछ रुपये इस ओर खर्च करती है, तो देश में भी खेल का विकास होगा और वह विश्व स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेगी. देश में उभरते खिलाडि़यों की मदद के लिए कॉरपोरेट हाउसों को वित्तीय मदद करनी होगी, ताकि इन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जा सके और वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा सकें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार के खेलों के लिए स्पेशलाइज्ड स्पोर्ट्स एकेडमी का गठन करने का फैसला किया है. इसके लिए कॉरपोरेट हाउसों से मदद करने का आवेदन किया है. उन्होंने सभी कॉरपोरेट हाउसों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी योजना ‘सब का साथ – सब का विकास ‘ में मदद करने का आवेदन किया है. इस मौके पर आइसीसी के महानिदेशक डा राजीव सिंह ने स्वागत भाषण व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव सिद्धांत कौल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
खेलों के विकास के लिए मदद करें कॉरपोरेट हाउस : मंत्री
कोलकाता. राज्य के युवा कल्याण व खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मंगलवार को इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) की ओर से सीएसआर सम्मिट पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कॉरपोरेट हाउस को देश में खेल के विकास के लिए भी आगे आना चाहिए. ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ व एशियन गेम्स में खिलाडि़यों के समुचित विकास के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement