27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी दुकान में डकैती, फायरिंग में दो घायल

कोलकाता: शाम के समय भीड़-भाड़ इलाके में कुछ डकैत एक सोने की दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गये. घटना हरिदेवपुर थाना अंतर्गत बरिशा के पूर्व पाड़ा इलाके में सोमवार शाम 8.30 से 8.50 के बीच में घटी. वारदात को अंजाम देने के दौरान सोने के दुकान के […]

कोलकाता: शाम के समय भीड़-भाड़ इलाके में कुछ डकैत एक सोने की दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गये. घटना हरिदेवपुर थाना अंतर्गत बरिशा के पूर्व पाड़ा इलाके में सोमवार शाम 8.30 से 8.50 के बीच में घटी. वारदात को अंजाम देने के दौरान सोने के दुकान के मालिक के शोर मचाने पर बीच में ही वे दुकान से भाग निकले.

स्थानीय लोगों के मुताबिक दो लोगों ने उन्हें दबोचने की कोशिश की जिस दौरान बदमाशों ने उसपर फायरिंग की. इस घटना में एक के हाथ व एक की पीठ पर गंभीर चोंट आयी है. दोनों के नाम सौर्य घोष (32) और राजा माली (22) बताये गये है. लोगों का कहना है कि इस घटना में दो बाइक पर कुल छह बदमाश थे, चार दुकान के अंदर घुसे थे जबकि दो दुकान के बाहर थे. इस घटना में बाहर खड़े दो युवक पहले ही भाग निकले. मामले की जानकारी हरिदेवपुर थाने की पुलिस को होने पर बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

कब घटी घटना
पुलिस के मुताबिक हरिदेवपुर इलाके के बरिशा पूर्व पाड़ा में सोनार संसार नामक सोने की एक दुकान है. दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि शाम 8.30 बजे के करीब बाइक पर सवार चार युवक ग्राहक बनकर उनके दुकान में आये. चारों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी, सभी की पीठ पर बैग था. वे दुकान के अंदर विभिन्न किस्म की सोने की अंगुठी देख रहे थे. इसी बीच अचानक उनमें से एक युवक ने अपने पास से एक रिवाल्वर निकाल कर उनके सीने में सटा दिया. इस दौरान बाकी तीन युवक अपने पीठ से बैग उतारकर दुकान के अंदर से सोने के जेवरात बैग में भरने लगे. इसे देख उसने शोर मचा दी. जिसके बाद रिवाल्वर लिये युवक ने रिवाल्वर के बट से उसके सिर में आघात कर उन्हें घायल कर दिया. इसी बीच बाकी तीन युवक बाइक पर भागने में कामयाब हो गये.

फायरिंग करते हुए भागे बदमाश
रिवाल्वर लिया हुआ चौथा व अकेला युवक बाहर भागने लगा. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे रोकना चाहा, तभी उसने एक राउंड हवाई फायरिंग की. पकड़े जाने के डर से बदमाश ने उस व्यक्ति पर गोली चला दी. इसमें उस व्यक्ति के हाथ में गंभीर चोट आयी है. इसके बाद वहां से भागने के इरादे से उस बदमाश ने दूर से आ गरे एक अन्य बाइक सवार को रिवाल्वर दिखाकर रोकना चाहा. उस बाइक सवार के बाइक नहीं रोकने पर उसपर भी पीछे से गोली चलाई. जिसमें उस बाइक सवार के पीठ पर गोली लगी है. दोनों घायलों को सीएमआरआई अस्पताल में भरती किया गया.

लोगों का कहना है कि इसके बाद पैदल ही दौड़ते हुए वह बदमाश इलाके से भागने में कामयाब हो गया. इस घटना में सोने के दुकान से कितने के जेवरात की डकैती हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है. दुकान के मालिक को भी अस्पताल में भरती किया गया है. उसके सिर में भी गंभीर चोंट आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें