28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल का मुनाफा 9% बढ़ा

कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़ कर 579 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की कार्यक्षमता सुधरने और कच्चे माल की लागत घटने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी के चेयरमैन सीएस वर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इससे […]

कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़ कर 579 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की कार्यक्षमता सुधरने और कच्चे माल की लागत घटने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी के चेयरमैन सीएस वर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 533 करोड़ रुपये रहा था.
आयातित कोकिंग कोल की लागत में कमी आने के साथ साथ उत्पादन बढ़ने, बेहतर तकनीकी आर्थिक मानदंडों से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.
दूसरे घरेलू इस्पात विनिर्माताओं की तरह सेल भी आयातित कोयले पर निर्भर है. कंपनी अपनी जरुरत के कुल कोयले का 75 प्रतिशत तक आयात करती है. हाल के दिनों में आयातित कोकिंग कोल के दाम वर्ष 2011 की ऊंचाई से 65 प्रतिशत गिर कर 115 डॉलर प्रति टन रह गये हैं.
आपूर्ति बेहतर होने और चीन से मांग घटने की वजह से दाम घटे हैं. कंपनी का कुल कारोबार आलोच्य अवधि में 3 प्रतिशत घटकर 12,291 करोड़ रुपये रह गया. आयात बढ़ने और देश में इस्पात की खपत करीब करीब पूर्वस्तर पर बने रहने से कारोबार में नरमी रही. कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के दौरान शेयरधारकों के लिये 17.5 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है.
इससे लाभांश में कर सहित कुल 870 करोड़ रुपये का भुगतान होगा. सेल के चेयरमैन सी.एस. वर्मा ने कहा कि ऊर्जा खपत में कमी लाने, कच्चे माल का उसकी पूरी क्षमता के साथ इस्तेमाल करने और इसके साथ ही अत्याधुनिक तकनीक को अपनाने से हमें आर्थिक-तकनीकी मानदंडों में सुधार लाने और मौजूदा बाजार परिदृश्य में व्यावहारिक बने रहने में मदद मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें