उसकी एक दो वर्ष की संतान भी है. उसके पति प्रदीप दास ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह को अचानक कमरे में वह अचेत होकर गिर पड़ी और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत करार दिया गया. पोस्ता थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआत में पुलिस को लगा था कि पार्वती की मौत उसके पति प्रदीप राम के अत्याचार के कारण हुई है. लेकिन जांच में पता चला कि पार्वती पहले से ही बीमार थी. काफी दिन से उसका इलाज चल रहा था.
उसके कमरे से कुछ मेडिकल कागजात भी मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मेडिकल कागजात की जांच से पता चला कि उसका प्रेशर 95/55 था. किसी भी आम इंसान का इस तरह का प्रेशर हो तो वह सामान्य नहीं रह सकता. प्रदीप से भी पूछताछ की गयी, लेकिन उसने भी बताया कि बीमारी के कारण ही उसकी पत्नी ने दम तोड़ा. प्रदीप एक सैलून में काम करता है. रोजाना 120 रुपये मेहनताना मिलने के कारण पत्नी व एक बच्चे का खर्च वह ठीक से नहीं चला पा रहा था. घटना के बाद से इलाके में शोक व्याप्त है.