24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब लाचेन में भी बजेगी फोन की घंटी

-एयरटेल ने किया 9,360 फीट ऊंचाई पर टावर का निर्माणकोलकाता. एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी बात है कि अब काफी ऊंचाई पर स्थित शहर लाचेन में भी उनके मोबाइल फोन की घंटी बजेगी यानी वे करीब 9,360 फीट ऊंचाई पर भी फोन पर बातचीत कर पायेंगे. एयरटेल पहली निजी टेलीकम्युनिकेशन ऑपरेटर है, जिसने अपने […]

-एयरटेल ने किया 9,360 फीट ऊंचाई पर टावर का निर्माणकोलकाता. एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी बात है कि अब काफी ऊंचाई पर स्थित शहर लाचेन में भी उनके मोबाइल फोन की घंटी बजेगी यानी वे करीब 9,360 फीट ऊंचाई पर भी फोन पर बातचीत कर पायेंगे. एयरटेल पहली निजी टेलीकम्युनिकेशन ऑपरेटर है, जिसने अपने ग्राहकों के लिए ऐसी सेवा की शुरुआत की. कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर सिक्किम जिला स्थित लाचेन में करीब 9,360 फीट ऊंचाई पर मोबाइल टावर का निर्माण किया गया. इस सेवा की लांचिंग लाचेन के समस्त समुदाय के मुखिया माने जाने वाले पिपॉन, लाचेन ग्राम पंचायत प्रमुख और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में की गयी. जानकारी के मुताबिक बड़ा दर्रा के लिए मशहूर लाचेन शहर सक्किम सरकार द्वारा पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किये जाने की वजह से काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है. प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवों की विविधता के कारण यह पर्यटकों को काफी रोचक लगता है. लाचेन करीब 2,750 मीटर ऊंचाई पर स्थित है, जो गंगटोक से करीब 129 किलोमीटर दूर है. सब-जीरो तापमान वाले उच्चतम स्थान पर स्थित लाचेन में टावर निर्माण कर मोबाइल नेटवर्क सेवा को चालू करना पश्चिम बंगाल सर्कल ऑफिस की एयरटेल टीम के लिए आसान नहीं था. एयरटेल टीम की तत्परता की वजह से ही कंपनी अपने विस्तार में कामयाब रही और लाचुंग और लाचेन के बीच संपर्क जोड़ पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें