गरीब बच्चों को भी शिक्षा का लाभ मिल रहा है. भू-मंडलीकरण के इस दौर में तकनीकी व विज्ञान में विकास के कारण नये-नये आविष्कार हो रहे हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि महिलाओं की शिक्षा भी बढ़ रही है. एक लड़की अगर शिक्षित होती है तो पूरा समाज व देश सशक्त होता है. जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं, उनको समाज भी आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हो जाता है.
मुङो इस बात का हर्ष है कि भारत रिलीफ सोसाइटी गरीब बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित कर शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाने में योगदान कर रही है. टांटिया हाई स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में अभिनेत्री रूपा गांगुली ने बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई से ही वे आगे बढ़ सकते हैं और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं. उनको दी जा रही प्रत्येक पुस्तक के अध्याय में उन्हें कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा. वे प्रत्येक संग्रह को पढ़ें और समझने की कोशिश करें.
पुस्तकों से हमेशा जुड़े रहें. सोसाइटी के महासचिव विश्वंभर नेवर ने कहा कि बाढ़, भूकंप व अन्य किसी प्राकृतिक आपदा में सहायता के लिए भारत रिलीफ सोसाइटी हमेशा तत्पर रहती है. पानी के टैंक व एंबूलेस आदि मुहैया कराने में सोसाइटी सक्रिय है. गरीब व जरूरतमंद बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए गत 30 वर्षो से उनमेंं पाठ्य-पुस्तकें वितरित की जा रही हैं. ज्ञान यज्ञ विद्या दान समारोह के जरिये पाठ्य पुस्तकें वितरित कर गरीब व साधनहीन बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रभा खेतान फाउंडेशन के अध्यक्ष व उद्योगपति संदीप भूतोड़ियो, बुक हेल्प विभाग के सचिव नाथू राम गुप्ता, विजय कुमार गुजरवासिया और सोसाइटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.