कोलकाता. उत्तर बंगाल को कोलकाता को जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने वहां के विभिन्न जिलों में विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने कोलकाता से कूचबिहार तक विमान सेवा शुरू करने के लिए समीक्षा शुरू कर दी है. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने दी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले परिवहन सचिव ने मालदा व बालुरघाट में एयरपोर्ट बनाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. शुक्रवार को कूचबिहार में एयरपोर्ट बनाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि महानगर से उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए इस ओर कदम उठाया जा रहा है. कुछ दिन पहले उन्होंने इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, लोक निर्माण विभाग व विभिन्न जिले के डीएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.
Advertisement
कोलकाता-कूचबिहार के बीच विमान सेवा शुरू करने पर विचार
कोलकाता. उत्तर बंगाल को कोलकाता को जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने वहां के विभिन्न जिलों में विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने कोलकाता से कूचबिहार तक विमान सेवा शुरू करने के लिए समीक्षा शुरू कर दी है. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement