हावड़ा/कोलकाता: हावड़ा के गोलाबाड़ी थाने के तिनकोड़ी नाथ बोस लेन में बुधवार शाम छेड़खानी का विरोध करने पर दो युवकों ने एक किशोरी को जिंदा जलाने की कोशिश की. 85 फीसदी जली हालत में पीड़िता को पहले हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कोलकाता मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. लड़की शौचालय न होने के कारण खुली जगह शौच करने गयी थी, तभी युवकों ने इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि बस्ती में कोई शौचालय नहीं होने के कारण लड़की बस्ती के पास ही खुली जगह पर शौच करने गयी थी. इसी समय इलाके के दो युवक वहां पहुंच गये और उसे घेरकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर पीड़िता के शरीर पर केरोसिन डाल करआग लगा दी. जली हालत में लोगों से मदद मांगने पर उसे गंभीर हालत में हावड़ा जिला अस्पताल में भरती किया गया.
लेकिन 85 प्रतिशत जलने के कारण तत्काल उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. इधर, घटना के बाद गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं हावड़ा कमिश्नरेट के अधिकारियों ने वारदात स्थल में पहुंचकर लोगों से आरोपियों के बारे में पूछताछ की. घटना के बाद से इलाके में काफी रोष का माहौल है.