हावड़ा: बाली नगरपालिका की ओर से पालिका के तहत चल रहे स्कूलों में मिड डे मील का जायजा लेने के लिए सात सदस्यों की एक टीम गठित की गयी है. 26 जुलाई को नगरपालिका के मासिक अधिवेशन में विपक्षी दल के नेता रियाज अहमद द्वारा इस मुद्दे पर चिंता जताने के बाद बाली नगरपालिका के चेयरमैन अरुणाभ लाहिड़ी ने विभाग को उक्त निर्देश दिया है.
मालूम रहे कि उक्त टीम नगरपालिका के तहत संचालित स्कूलों में पहुंच कर वहां मिड डे मील से संबंधित तमाम पहलुओं का जायजा लेगी. मिड डे मील के तहत पक रही भोजन के लिए जरूरी सरकारी नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं, इस विषय पर भी टीम ध्यान रखेगी.
इस टीम में पालिका के शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग से दो-दो अधिकारी, दो चेयरमैन इन काउंसिल (सीआइसी) शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के और एक संबंधित वार्ड से पार्षद मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि बाली नगरपालिका के तहत 48 प्राइमरी और 19 अपर प्राइमरी स्कूल संचालित हैं. स्थानीय लोगों ने नगरपालिका की इस पहल का स्वागत किया है.