Advertisement
कोल इंडिया का उत्पादन 6.7 % बढ़ा
कोलकाता : कोल इंडिया के कोयले उत्पादन में इस वर्ष वृद्धि 6.7 प्रतिशत से अधिक रही, पर कोयले का उठाव केवल 3.2 प्रतिशत रहा. उत्पादन व उठाव में अंतर के चलते कंपनी के लिए माल को रखना और उसकी निकासी मुख्य विषय हो गया है. कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य ने कहा कि इस […]
कोलकाता : कोल इंडिया के कोयले उत्पादन में इस वर्ष वृद्धि 6.7 प्रतिशत से अधिक रही, पर कोयले का उठाव केवल 3.2 प्रतिशत रहा. उत्पादन व उठाव में अंतर के चलते कंपनी के लिए माल को रखना और उसकी निकासी मुख्य विषय हो गया है. कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्य ने कहा कि इस साल छह जनवरी तक कोयला उठाव 3.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जबकि उत्पादन में 6.7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
जबतक कोयले को उठाव नहीं होता, उत्पादन का क्या मतलब है. हालांकि उत्पादन में इस वृद्धि दर के साथ भी कोल इंडिया जनवरी के पहले सप्ताह तक अपने लक्ष्य का 96 प्रतिशत (34.99 करोड़ टन कोयला) उत्पादन हासिल करने में कामयाब रही है. कंपनी का 2020 तक वार्षिक उत्पादन बढ़ाकर एक अरब टन करने का लक्ष्य है. कोयला मंत्रलय तथा कोल इंडिया ने कोयला निकासी तेज करने की ढांचागत सुविधाओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मंत्रलय के साथ इस बारे में विचार-विमर्श हुआ है और कोयले के परिवहन के लिए रेल संपर्क बढ़ाने के लिए विभिन्न मॉडलों पर आतंरिक रूप से विचार किया गया है. कोल इंडिया ने हाल ही में सेवानिवृत्त रेलवे बोर्ड के सदस्य एके मोइत्र को रेलवे तथा लॉजिस्टिक्स मामलों का सलाहकर नियुक्त किया है. श्री भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि मानसून के दौरान स्मार्ट कोयला भंडार प्रबंधन की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement