आसनसोल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दक्षिण बंगाल में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री अमित मित्र की अध्यक्षता में कोर कमेटी शीघ्र गठित की जायेगी. इसकी बैठक हर तीन माह पर होगी, जिसमें आनेवाली समस्याओं का समाधान किया जायेगा. वे गुरुवार को आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से पोलो […]
आसनसोल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दक्षिण बंगाल में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री अमित मित्र की अध्यक्षता में कोर कमेटी शीघ्र गठित की जायेगी. इसकी बैठक हर तीन माह पर होगी, जिसमें आनेवाली समस्याओं का समाधान किया जायेगा. वे गुरुवार को आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से पोलो ग्राउंड में आयोजित नौ दिवसीय इंडस्ट्री एंड ट्रेड फेयर के उद्घाटन समारोह को गुरुवार को संबोधित कर रही थी.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि इसके साथ ही यूनिक क्लीयरेंस पॉलिसी बनायी गयी है. इसके तहत त्रिदिवसीय कैंप लगा कर विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया जायेगा. हावड़ा में लगे कैंप में सौ प्रस्तावों को सामूहिक मंजूरी मिली. अप्रैल से यहां आइटी हब चालू होगा. वीरभूम में कोयला खदान तथा डीएसपी के विस्तार से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लाखों रोजगार सृजित होगा.
विकास को गतिमान करने के लिए प्रशासनिक कलेंडर बनाया गया है. बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया और बिरभूम जिलों में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. पहले उद्योग को संबंधित विभागों की मंजूरी मिलने में छह माह लगते थे. इस समय 20 दिनों में मंजूरी मिलती है. एक माह में कार्य नहीं होने पर शिकायत की जा सकती है. उन्होंने कहा कि दक्षता बढ़ाने के लिए स्कील हब बनाया गया है. 108 आइटीआइ और 42 पोलटेक्निक खोले गये हैं. दस लाख युवकों को तीन माह तक नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की योजना चल रही है. ताकि वे स्वरोजगार कर सके.
राज्य में पांच सौ मार्केट सेंटर स्थापित होंगे. उनकी दुकानों का नि:शुल्क आवंटन व व्यवसाय के लिए बैंक लोन की व्यवस्था होगी.
लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता के साथ सम्मान दिया जा रहा है. आसनसोल जिला अस्पताल में पांच सौ रुपये में किडनी डॉयलोसिस की व्यवस्था की गयी है. मनरेगा में बर्दवान जिले को पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है.
गुस्से में कई गलत घोषणा
मंच पर आते ही ममता का मूड खराब हो गया. इसका असर यह हुआ कि उन्होंने कई गलत घोषणाएं भी कर दीं. उन्होंने कहा कि पांच सौ रुपये की लागत पर आसनसोल जिला अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण की व्यवस्था कर दी गयी है. जबकि जिला अस्पताल में डायलेसिस की व्यवस्था हुई है, किडनी प्रत्यारोपण की नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि आसनसोल को जिला घोषित कर दिया गया है. हालांकि इससे संबंधित फाइल उनके कार्यालय में लंबित हैं तथा आसनसोल के व्यवसायी से लेकर हर तबका जिला घोषणा का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि काजी नजरूल की स्मृति में उनके जन्म स्थल चुरुलिया में काजी नजरूल विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है. जबकि काफी मांग के बाद भी विश्वविद्यालय की स्थापना आसनसोल में की गयी है.