27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पढ़ाई के साथ छात्रों का फैशन पर भी ध्यान

कोलकाता: उच्च माध्यमिक की परीक्षा के बाद छात्रों पर अभिभावकों का जो दबदबा रहता है, वह धीरे-धीरे कम हो रहा है. छात्र अब एक नयी दुनिया में प्रवेश करते हैं. स्कूल के अनुशासन की बेड़ियां उनके पांव में नहीं रहती, अब वह अपनी मरजी से कुछ करने की होड़ में शामिल हो जाते हैं. उच्च […]

कोलकाता: उच्च माध्यमिक की परीक्षा के बाद छात्रों पर अभिभावकों का जो दबदबा रहता है, वह धीरे-धीरे कम हो रहा है. छात्र अब एक नयी दुनिया में प्रवेश करते हैं. स्कूल के अनुशासन की बेड़ियां उनके पांव में नहीं रहती, अब वह अपनी मरजी से कुछ करने की होड़ में शामिल हो जाते हैं. उच्च माध्यमिक की परीक्षा के बाद स्नातक में दाखिल होने के बाद से ही छात्रों का नया जीवन शुरू होता है.

किस प्रकार से वह आगे की पढ़ाई करेंगे और कैसे लोगों का आकर्षण का केंद्र बनेंगे. इसकी चिंता भी उन्हें खाये जाती है. अब छात्रों में मन में पढ़ाई के साथ ही फैशन पर भी पूरा ध्यान लगाते हैं. क्योंकि 12वीं कक्षा तक स्कूली यूनिफार्म पहनने कीजो प्रथा थी, अब खत्म हो चुकी है. अब वह नयी दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं, जहां अपने मन मरजी से कपड़े पहन सकते हैं और फैशन के साथ रह सकते हैं. छात्रों के बीच सिर्फ कपड़ा ही नहीं बल्कि हेयर स्टाइल व लुक को लेकर भी काफी एक्सपेरिमेंट शुरू हो जाता है. कॉलेज में हेयर स्टाइल को लेकर भी छात्र काफी सजग हो जाते हैं और सबसे अलग दिखने की चाहत उनमें समा जाती है.

उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास करनेवाले छात्रों से जब फैशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इसका काफी अनोखे ढंग से जवाब दिया.बैरकपुर स्थित सुरेंद्र नाथ कॉलेज के छात्र आशीष सिंह ने कहा कि कॉलेज में पहला दिन काफी महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि कहा जाता है कि फस्र्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन. इसलिए उस दिन उसने लिनेन का शर्ट ब्लू कलर का जींस पैंट पहना था, जिसे उसके साथियों ने काफी पसंद किया.

कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्र अंकिता सिन्हा ने कहा कि कॉलेज में स्लीव लेस ड्रेस व थ्री क्वार्टर नहीं पहन सकते हैं. इसलिए जींस पैंट के साथ साधारण टी शर्ट पहनना काफी पसंद है.महादेवानंद कॉलेज के छात्र कुलदीप चौहान ने कहा कि उच्च माध्यमिक तक स्कूली पोशाक पहन कर वह बोर हो चुका है. इसलिए अब जीवन को रंगीन बनाने के लिए विभिन्न रंगों के टीशर्ट जींस ही सबसे पहली पसंद है. क्योंकि कॉलेज के दौर में पढ़ाई के साथ छात्रों के बीच दिखने वाला फैशन की प्रतिद्वंदिता भी शुरू हो जाती है.

महादेवा नंद कॉलेज की छात्र नेहा पासवान का कहना है कि वह सलवार व कमीज को ही सबसे बेहतर पोशाक समझती है. टाइट लेंगिग्स के साथ ही कभी-कभी फैशन बदलने के लिए पटियाला पायजामा भी पहनना काफी पसंद है.इसी कॉलेज के छात्र सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा कि वह इसे लेकर काफी असमंजस में है. इसलिए वह कॉलेज में कैजुअल लुक में ही रहना चाहता है. जींस टीशर्ट ही उसकी पहली पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें