पर अब इन इलाकों में भाजपा का आधार तेजी से बढ़ रहा है. कैनिंग व बासंती में हुए भाजपा के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में मुसलमान शामिल हुए. इस सम्मेलन को प्रदेश भाजपा महासचिव रोबीन भट्टाचार्य एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय सचिव अरशद आलम ने संबोधित किया. दोनों नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुसलमानों का केवल शोषण किया है. इन दलों ने मुसलमानों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है.
उनके विकास के लिए आजतक कुछ भी नहीं किया गया. यही कारण है कि मुसलानों की हालत सबसे खराब है. भाजपा किसी धर्म व वर्ग को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल नहीं करती है. हमारा लक्ष्य समान रुप से सभी का विकास करना है. हमारे इस मकसद का फायदा मुसलिम समाज को भी मिलेगा.