17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में पहली बार डिजिटल टैलेंट हंट

कोलकाता. इस डिजिटलीकरण की दुनिया में डिजिटल उद्योग के विकास के लिए एक नया टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज डिजिटल सुपरस्टार्स’ का आयोजन किया जायेगा. इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको जजों के सामने हुनर नहीं दिखाना है, बल्कि अपने हुनर का वीडियो बना कर इंटरनेट पर अपलोड कर देना […]

कोलकाता. इस डिजिटलीकरण की दुनिया में डिजिटल उद्योग के विकास के लिए एक नया टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज डिजिटल सुपरस्टार्स’ का आयोजन किया जायेगा. इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको जजों के सामने हुनर नहीं दिखाना है, बल्कि अपने हुनर का वीडियो बना कर इंटरनेट पर अपलोड कर देना है. इंडियन आइडल व इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे शो को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्रदान करानेवाली संस्था फ्रिमेंट मीडिया ने जेंगा टीवी के साथ मिल कर ‘ इंडियाज डिजिटल सुपरस्टार्स ‘ नामक टैलेंट हंट शुरू करने का फैसला किया है. डिजिटल सुपरस्टार की खोज के लिए 14 सप्ताह तक यह अभियान चलेगा, जिसमें म्यूजिशियन, डीजे, कॉमेडियन, मिमिकरी आर्टिस्ट, डांसर सहित सभी क्षेत्र व हुनरवाले लोग अपने करतब दिखायेंगे और इस हुनर को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. कोई भी प्रतिभागी एक या उससे अधिक वीडियो अपलोड कर सकता है. कंपनी की प्रबंध निदेशक अनुपमा मंडलोई ने बताया कि इस टैलेंट हंट शो के विजेता को 20 लाख रुपये का कांट्रैक्ट दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें