– आठ घंटे तक चली छापेमारी – अहम दस्तावेज बरामद – महीनों से लापता है डायरेक्टर हावड़ा. बंद एमपीएस चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर प्रणव कुमार दास के घर सीबीआइ ने मंगलवार छापा मारा. यह छापेमारी तकरीबन आठ घंटे तक चली. घंटों चली इस छापेमारी में सीबीआइ अधिकारियों के हाथ अहम दस्तावेज मिले हैं लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मालूम रहे कि एमपीएस चिटफंड कंपनी के मालिक पीएन मन्ना करोड़ों रुपये घोटाला करने के आरोप में पहले से गिरफ्तार हैं. जानकारी के अनुसार इस कंपनी में कुल 10 व्यक्ति डायरेक्टर के पद पर थे, जिसमें प्रणव कुमार दास एक है. जगाछा थाना अंतर्गत नंदी पाड़ा में प्रणव कुमार दास का तीन मंजिला आलीशान मकान है. मंगलवार सुबह नौ बजे, पांच सदस्यों की सीबीआइ की एक टीम यहां पहुंची व आरोपी के पत्नी व दो बेटों के सामने पूरे घर की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि प्रणव पिछले कई महीनों से फरार है. यह मकान काफी दिनों से बंद है. परिवार एक दूसरे मकान में रहता है. शाम चार बजे छापेमारी खत्म हुई. कई कागजात घर से बरामद किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चिटफंड कंपनी डायरेक्टर के घर छापा(फो-4)
– आठ घंटे तक चली छापेमारी – अहम दस्तावेज बरामद – महीनों से लापता है डायरेक्टर हावड़ा. बंद एमपीएस चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर प्रणव कुमार दास के घर सीबीआइ ने मंगलवार छापा मारा. यह छापेमारी तकरीबन आठ घंटे तक चली. घंटों चली इस छापेमारी में सीबीआइ अधिकारियों के हाथ अहम दस्तावेज मिले हैं लेकिन अधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement