27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तत्परता से मिला खोया सामान

– बैग में रखा था नकद व पासपोर्ट हावड़ा. हावड़ा स्टेशन के बाहर सिटी पुलिस ट्रैफिक बूथ के इंस्पेक्टर इंद्रनील सान्याल की तत्परता से टैक्सी में छूटा हुआ बैग यात्री को सही-सलामत मिल गया. बैग में 14 हजार रुपये, पासपोर्ट के अलावा कई जरूरी दस्तावेज थे. बैग मिलने पर यात्री ने राहत की सांस ली […]

– बैग में रखा था नकद व पासपोर्ट हावड़ा. हावड़ा स्टेशन के बाहर सिटी पुलिस ट्रैफिक बूथ के इंस्पेक्टर इंद्रनील सान्याल की तत्परता से टैक्सी में छूटा हुआ बैग यात्री को सही-सलामत मिल गया. बैग में 14 हजार रुपये, पासपोर्ट के अलावा कई जरूरी दस्तावेज थे. बैग मिलने पर यात्री ने राहत की सांस ली है. श्री सान्याल ने बताया कि रविवार मोहम्मद जहांगीर नामक एक यात्री ने हावड़ा स्टेशन के प्री पेड बूथ से मोमिनपुर जाने के लिए टैक्सी ली. मोमिनपुर में टैक्सी से उतरने के बाद उसे याद आया कि उसने बैग टैक्सी के अंदर छोड़ दिया है. चालक को खोजते हुए वह हावड़ा स्टेशन पहुंचा, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. सिटी पुलिस के ट्रैफिक बूथ के इंचार्ज इंद्रनील सान्याल से उसने मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी व टैक्सी का नंबर भी दिया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बिना देर किये रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडिंटीफिकेशन(आरएफआइ) की मदद से टैक्सी चालक की तलाश शुरू की. आखिरकार, टैक्सी का पता चल गया. सोमवार को टैक्सी मालिक ने यात्री का बैग उसे सुरक्षित लौटा दिया. श्री सान्याल ने बताया कि चंूकि उस यात्री ने प्री पेड बूथ से टैक्सी ली थी, इसलिए बैग बरामद करना संभव हो सका, नहीं तो यह आसान नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें