– 10 डकैतों ने दिया वारदात को अंजाम – नकाबपोश थे सभी डकैत हावड़ा. घर के पीछे के दरवाजे को तोड़ कर डकैतों ने लाखों रुपये के गहने व नकद लूट लिये. डकैतों ने पहले मकान मालिक व उसकी पत्नी को बेरहमी से पीटा. बीच-बचाव करने आये बेटे को भी डकैतों ने नहीं बख्शा. घटना रविवार रात बागनान थाना अंतर्गत नमलोक गांव की है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. दंपती को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है. जानकारी के अनुसार, 10 डकैतों का एक दल दरवाजा तोड़ कर मकान के अंदर घुस गया. डकैतों ने मकान मालिक आलोक मंडल व उसकी पत्नी सविता मंडल को हथियार दिखा कर बंधक बना लिया. दंपती ने चीख-पुकार शुरू कर दी. इससे गुस्साये डकैतों ने आलोक के सिर पर लोहे की एक छड़ से हमला कर दिया व पत्नी की भी पिटाई कर दी. माता-पिता को पिटते देख 11 वर्षीय बेटा देवराज ने शोर मचाना शुरू कर दिया. डकैतों ने उसे भी पीटा. इसके बाद कमरे में रखी दो आलमारी के लॉकर को तोड़ कर पांच भरी सोने के गहने व 10 हजार नकद लेकर चंपत हो गये. आलोक ने बताया कि डकैत पैदल आये थे व हाथों में बंदूक थी. खबर पुलिस को दी गयी. दंपती को बागनान ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागनान में दंपती को जख्मी कर डकैती
– 10 डकैतों ने दिया वारदात को अंजाम – नकाबपोश थे सभी डकैत हावड़ा. घर के पीछे के दरवाजे को तोड़ कर डकैतों ने लाखों रुपये के गहने व नकद लूट लिये. डकैतों ने पहले मकान मालिक व उसकी पत्नी को बेरहमी से पीटा. बीच-बचाव करने आये बेटे को भी डकैतों ने नहीं बख्शा. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement