28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा श्याम के दरबार में गूंजे जयकारे

फोटो स्कैनर में है- बाबा के जयकारे व भजनों पर झूमते रहे भक्त कोलकाता. श्याम परिवार (युवा) की ओर से रविवार को दशम श्री श्याम बसंत महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान सभागार में बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार के साथ बाबा की झांकी का आयोजन किया गया. बाबा के श्रंृगार का थीम बांसुरी […]

फोटो स्कैनर में है- बाबा के जयकारे व भजनों पर झूमते रहे भक्त कोलकाता. श्याम परिवार (युवा) की ओर से रविवार को दशम श्री श्याम बसंत महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान सभागार में बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार के साथ बाबा की झांकी का आयोजन किया गया. बाबा के श्रंृगार का थीम बांसुरी रखी गयी. बड़ाबाजार के अहिंसा प्रचार समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जम कर बाबा के जयकारे लगे. इस दौरान संजय मित्तल, शैलेश शर्मा, विनोद शर्मा और जिम्मी ने अपने भजनों से बाबा की महिमा का गुणगान कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सुबह नौ बजे से आयोजित कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. सुबह से ही बाबा के दरबार में मत्था टेकने के लिए बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाओं का ताता लगा रहा. मुख्य अतिथि के रूप में त्रिलोक चंद्रगुप्ता, सिप्पी सरावगी और चंद्र प्रकाश सरावगी उपस्थित रहे, जबकि बाबा के महोत्सव को सफल बनाने में आनंद सराफ, अंकित सराफ, राजेश गुप्ता, विजय भूत, अरविंद जालान, प्रेम पारेख, प्रमोद जाजोदिया, अजय गुप्ता, आलोक अग्रवाल, नेत्र दान महादान के रवि विष्णु चौमाल सक्रिय रहे. कार्यक्रम के अंत में सैकड़ों भक्तों के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान रवि विष्णु चौमाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्री श्याम परिवार (युवा) द्वारा बसंतोत्सव का आयोजन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें