कोलकाता: गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाये रखने के उद्देश्य से शुरू हुए लाइव गंगा मिशन प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रभात खबर की टीम कोलकाता के प्रसिद्ध स्कूल ज्ञान भारती (अंगरेजी माध्यम) पहुंची. प्रभात खबर और गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को लाइव गंगा मिशन में आठवीं के छात्रों ने हिस्सा लिया.
एक घंटे से ज्यादा समय तक चले प्रश्नोत्तरी सत्र में धौलीगंगा टीम के छात्र विजयी रहे. विजयी होने के साथ ही धौलीगंगा टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाइ कर गयी. भारत की नदियों के नाम पर कक्षा 8-ए, 8-बी और 8-सी के छात्रों को पांच समूहों में बांटा गया. जिनके नाम मंदाकिनी, धौलीगंगा, भागीरथी, नंदाकिनी और अलकनंदा रखे गये थे. कार्यक्रम के संचालन में स्कूल की शिक्षिका संपा साहा ने मुख्य योगदान दिया.
बड़ाबाजार के ज्ञान भारती विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों को संबोधित करते हुए नेत्रदान महादान के सचिव रवि विष्णु चोमाल ने कहा कि गंगा भारत की जीवनदायिनी नदी है. सैकड़ों वर्षो से इसके किनारे भारतीय कला व संस्कृति फलती-फुलती रही है. बड़े दुख की बात है कि जो नदी हमारे पूर्वजों की तारणहार रही है, आज उसे ही तारने की आवश्यकता पड़ गयी है. प्रभात खबर, गंगा मिशन और अन्य संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहे लाइव गंगा मिशन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में जागरूकता बढ़ेगी. प्रभात खबर कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्र के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर और ज्ञान भारती स्कूल की शिक्षिका संपा साहा जज की भूमिका निभायी.
मंदाकिनी ग्रुप में मोहित यादव, इशा जयसवाल, रोहन गुप्ता, बंटी चौधरी और सोम्यदीप दे, अलकनंदा ग्रुप में हर्ष चंद्र झा,दीपक चौधरी, सूर्याश चौबे, धनराज गुप्ता और रोहन सरोज, भागीरथी ग्रुप में कृष्णा कानोडिया, शिवम साव, प्रिंस ओझा, धीरज जोशी और आर्यमन शोभा, धौलीगंगा ग्रुप में अमरनाथ चक्रवर्ती, अमन कुमार सिंह, यश पनीया, शुभांगशी राय और आर्यन गुप्ता जबकि नंदाकिनी ग्रुप में आयेश मिश्र, विदित मोदी, सौरभ जायसवाल, उमंग मोदी और अमन सिंह शामिल थे. प्रतियोगिता को तीन समूहों में बांटा गया था. लेकिन अंतिम राउंड के बाद भागीरथी और धोलीगंगा के बीच 55-55 नंबर से टाइ हो जाने के कारण जजों के निर्णय पर प्रतियोगिता में दो अतिरिक्त प्रश्न दोनों टीमों से पूछे गये और अंत में धौलीगंगा टीम को विजयी घोषित कर दिया गया. कार्यक्रम का संचालन में प्रभात खबर के शहजाद बख्श, जितेंद्र महतो, विजेंद्र सिंह और राकेश कमेला ने किया. गौरतलब है कि प्रभात खबर व गंगा मिशन द्वारा गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाने के प्रति लोगों को जागरूकता करने के उद्देश्य से लाइव गंगा मिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन महानगर के 40 स्कूलों में आयोजित किया जायेगा.