बीजिंग. चीन के पूर्वी जियांग्सू प्रांत की यांगत्जे नदी में एक नौका के डूब जाने से 22 लोग लापता हैं. इनमें एक भारतीय सहित आठ विदेशी नागरिक शामिल हैं. प्रांतीय समुद्री बचाव केंद्र ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दिन में करीब तीन बजे यांगत्जे नदी में एक नौका फूबेई चैनल में परीक्षण के दौरान डूब गयी. इस पर 25 लोग सवार थे, जिनमें सिंगापुर के चार और भारत, मलेशिया, इंडोनेशिया एवं जापान का एक-एक नागरिक शामिल है. इस हादसे के बाद अब तक तीन लोगों को बचाया जा सका है. शंघाई में भारत के महावाणिज्यदूत नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक भारतीय सिंगापुर का निवासी है. श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय की मदद के लिए मिशन स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. खबर है कि यह भारतीय नागरिक अपने सिंगापुरी साथियों के साथ चीन आया था. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार 22 लोगों की तलाश के लिए करीब 30 पेशेवर पोतों को मौके पर भेजा गया है. बचावकर्मी डूबी हुई नौका को क्रेन की मदद से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. तेज धार और ठंडे पानी के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. बचाये गये तीन लोगों में से एक वांग झोंगकाई ने बताया कि वह 60 साल के जापानी इंजीनियर के लिए दुभाषिए का काम कर रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चीन में नौका डूबी, एक भारतीय सहित 22 लापता
बीजिंग. चीन के पूर्वी जियांग्सू प्रांत की यांगत्जे नदी में एक नौका के डूब जाने से 22 लोग लापता हैं. इनमें एक भारतीय सहित आठ विदेशी नागरिक शामिल हैं. प्रांतीय समुद्री बचाव केंद्र ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दिन में करीब तीन बजे यांगत्जे नदी में एक नौका फूबेई चैनल में परीक्षण के दौरान डूब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement