इंजीनियर को पीटने का आरोप उप-प्रधान शंकर जाना व पंचायत समिति के सदस्य दिलीप मंडल पर है. जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण के लिए इंजीनियर ने एक फाइल रोक कर रखी थी. उप-प्रधान ने इंजीनियर को उस फाइल में हस्ताक्षर करने के लिए कहा. बताया जा रहा है कि इंजीनियर ने यह कह कर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया कि इसके निर्माण में कई तकनीकी समस्या है. यह सुनते ही दोनों ने इंजीनियर की पिटाई कर वहां से भाग निकले.
घायल इंजीनियर को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. स्थानीय विधायक व तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष(ग्रामीण) पुलक राय ने बताया कि मामले को बातचीत के माध्यम से सुलझा लिया गया है. यह घटना बेहद मामूली है.