सभा में मुख्य वक्ता भाजपा के राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा, भाजपा हाल ही में शामिल अभिनेत्री अंजना बसु व अन्य शामिल रहे. श्री मित्रा ने अपने संबोधन में तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार गणतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करती.
यही कारण है कि राज्य में विरोधी राजनीतिक दल के उदय को वे लोग पचा नहीं पा रहे. उन्होंने चंदननगर हाटखोला इलाके में भाजपा के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी का पोस्टर फाड़ने की घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि घटना से तृणमूल कांग्रेस की असंसदीय आचरण उजागर होती है. मौके पर हाल में भाजपा में शामिल हुए अभिनेत्री अंजना बसु ने अपने संबोधन में तृणमूल कांग्रेस को भाजपा समर्थकों पर हमले व हिंसा की घटना के खिलाफ आड़े हाथों लिया. सभा में भाजपा नेत्री तंद्रा भट्टाचार्य, चंदननगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष नृत्य घोष दस्तीदार, दुलाल बनर्जी, स्वपन पाल व अन्य मौजूद रहे.