(फोटो) कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने सियालदह रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया तथा स्टेशन में उपलब्ध परिसेवा तथा यात्रियों की सुविधाओं का भी जायजा लिया. श्री गुप्ता ने गंगासागर मेले के तीर्थयात्रियों को मिलनेवाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. इनमें ‘मे आइ हेल्प यू ‘ काउंटर, तीर्थयात्रियों के लिए की जानेवालीं घोषणाएं आदि शामिल हैं. उन्होंने मेले के लिए उपलब्ध करायी गयी अतिरिक्त इएमयू लोकल की समय की पाबंदी का भी जायजा लिया. उन्होंने डिवीजनल अधिकारियों से तीर्थयात्रियों के लिए उपयुक्त दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. गंगासागर मेले के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम आदि की भी जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने सियालदह, काकद्वीप व नामखाना स्टेशनों पर कई काउंटर खोले हैं. इसके अलावा इन स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी के अलावा सिविल डिफेंस, पूर्व रेलवे के स्काउट एंड गाइड तथा सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के स्वयंसेवक भी नियुक्त किये गये हैं. काकद्वीप व नामखाना स्टेशनों पर विशेष मेडिकल यूनिट भी काम कर रही है. श्री गुप्ता ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर भी जोर दिया. साथ ही स्टेशन की स्वच्छता आदि पर भी विशेष बल देने को कहा. टैक्सी स्टैंड तथा फुटपाथ के इलाकों पर कड़ी निगरानी की जरूरत उन्होंने बतायी. मेल/एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों के समय पर परिचालन पर जोर देते हुए नियमित पेस्ट कंट्रोल उपाय करने का भी निर्देश दिया. श्री गुप्ता ने बालीगंज स्टेशन का भी दौरा किया तथा प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर व फुट ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाने की सलाह दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पूर्व रेलवे के जीएम ने किया औचक निरीक्षण
(फोटो) कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने सियालदह रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया तथा स्टेशन में उपलब्ध परिसेवा तथा यात्रियों की सुविधाओं का भी जायजा लिया. श्री गुप्ता ने गंगासागर मेले के तीर्थयात्रियों को मिलनेवाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. इनमें ‘मे आइ हेल्प यू ‘ काउंटर, तीर्थयात्रियों के लिए की जानेवालीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement