24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं में झड़प

कोलकाता. नामांकन पत्रा जमा करने को केंद्र कर दो छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद जैसे रणक्षेत्र में तब्दील हो गया आचार्य जगदीशचंद्र कॉलेज. सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह कॉलेज में नामांकन पत्र जमा करना था. तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने […]

कोलकाता. नामांकन पत्रा जमा करने को केंद्र कर दो छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद जैसे रणक्षेत्र में तब्दील हो गया आचार्य जगदीशचंद्र कॉलेज. सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह कॉलेज में नामांकन पत्र जमा करना था. तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहले उन पर हमला किया. इधर छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने मारपीट का आरोप तृणमूल छात्र परिषद पर लगाया. बहरहाल झड़प की वजह से कॉलेज संलग्न इलाका व एक्साइड मोड़ के निकट यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित रही. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस कर्मियों और छात्रों के बीच झड़प की बात भी सामने आयी. कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने स्वत: एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें