27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक मरा, 31 घायल

(फोटो) हल्दिया. सोमवार तड़के कांथी के मारिशदा के करीब एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 31 अन्य घायल हो गये. घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पर्यटकों को लेकर दीघा से एक बस […]

(फोटो) हल्दिया. सोमवार तड़के कांथी के मारिशदा के करीब एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 31 अन्य घायल हो गये. घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पर्यटकों को लेकर दीघा से एक बस कोलकाता आ रही थी. मारिशदा थाने के भाईटगढ़ के करीब मेचदा की ओर से आ रही सब्जियों से लदी एक मिनी लॉरी के साथ उसकी सीधी टक्कर हो गयी और बस पास के तालाब में पलट गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुन कर घायलों को बस से निकाला और स्थानीय खडि़पुकुरिया ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. पुलिस का अनुमान है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि 31 लोग घायल हुए हैं. इनमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता भेजा गया है. अधिकांश को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया. हादसे में शेख सइफुल (30) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. वह उत्तर 24 परगना के राजारहाट का रहने वाला है. दोनों ही गाडि़यों के चालक फरार हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें