21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई अभियान में स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा (फो पेज 4)

हावड़ा : यूनिवर्त फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड एनवायरंमेंटल रिसर्च की ओर से कॉन्वेंट जीसस एंड मेरी (नदिया) के संयुक्त पहल पर ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया व सेव इंडिया मुहिम के तहत स्कूल में सफाई, वृक्ष रोपण व इको-पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़ […]

हावड़ा : यूनिवर्त फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड एनवायरंमेंटल रिसर्च की ओर से कॉन्वेंट जीसस एंड मेरी (नदिया) के संयुक्त पहल पर ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया व सेव इंडिया मुहिम के तहत स्कूल में सफाई, वृक्ष रोपण व इको-पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान वृक्ष रोपण कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे व शिक्षकों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. स्कूल परिसर व समीपवर्ती इलाकों में बच्चों ने शिक्षकों के साथ पौधे लगाये. वहीं, आयोजित इको- पेंटिंग प्र्र्रतियोगिता में स्कूल के सभी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर शांति ने कहा कि साफ सुथरा परिवेश का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है. परिवेश को साफ-सुथरा रखना हमारा दायित्व है. स्कूली बच्चों में इस बात का बोध करना और इसे उन्हें अपनी जीवन में उतारने की शिक्षा देने से इस मुहिम को व्यापक सफलता मिलेगी. मौके पर समाजसेवी अमित बनर्जी ने कहा कि संसार में जीवन का स्त्रोत प्रकृति ही है. इसकी रक्षा के लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करनी चाहिए. कार्यक्रम को फाइन आर्ट के चित्रकार मनोज साहा ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें