पेरिस. एक साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका पर हुए इसलामी उग्रवादी हमले में 12 लोगों की हत्या करने वाले संदिग्ध भाइयों की तलाश के सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स द्वारा इस बारे में की गयी टिप्पणी की पुष्टि करते हुए सूत्र ने बताया कि पुलिस इस समय जिन पुरुष और महिलाओं से पूछताछ कर रही है, वे दोनों भाइयों के करीबी हैं. ये नहीं बताया गया कि हिरासत में लिए गये व्यक्तियों को कहां रखा गया है.इस बीच, वाल्स ने आरटीएल रेडियो को बताया कि अभी फरार दोनों संदिग्धों को खुफिया एजेंसी जानती है और कल के हमले से पहले भी उन पर नजर रखी जा रही थी. काले कपड़े पहने नकाबापोशों ने शार्ली हेब्दो पत्रिका के कार्यालय पर कल हमला किया और बाद में एक कार में सवार होकर फरार हो गये. पुलिस ने 32 वर्षीय चेरिफ कोउची और 34 वर्षीय उसके भाई सैद के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी किये हैं. इराक में लड़ाकुओं को भेजने के लिए एक नेटवर्क में शामिल रहे कोउची को 2008 में दोषी पाया गया था. दोनांंे का जन्म पेरिस में हुआ है.
Advertisement
हमलावरों की खोज में सात को लिया हिरासत में
पेरिस. एक साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका पर हुए इसलामी उग्रवादी हमले में 12 लोगों की हत्या करने वाले संदिग्ध भाइयों की तलाश के सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स द्वारा इस बारे में की गयी टिप्पणी की पुष्टि करते हुए सूत्र ने बताया कि पुलिस इस समय जिन पुरुष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement