आइटीसी चेयरमैन वाइसी देवेश्वर ने संवाददाताओं से कहा कि जमीनी स्तर पर हो रहे बदलाव को देख कर अच्छा लग रहा है. इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, क्योंकि हर राज्य दुर्लभ पूंजी के पीछे भाग रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कुछ देशों की तरह भारत से भी पूंजी का पलायन होने लगे और उपभोग के लिए देश को आयात की जरूरत हो, तो वह स्थिति भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खराब होगी. उन्होंने कहा कि यदि बंगाल को प्रगति करनी है, तो उसे निवेश आकर्षित करना ही होगा. कोलकाता स्थित आइटीसी पश्चिम बंगाल में होटल, आइटी, लॉजिस्टिक और उपभोक्ता सामान के क्षेत्रों में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रक्रिया में है. उन्होंने केंद्र द्वारा हाल में जारी भूमि अध्यादेश का समर्थन किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
उद्योग जगत ने पश्चिम बंगाल सरकार के सकारात्मक मूड को सराहा
कोलकाता: उद्योग जगत ने दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के मौके पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अपनाये गये सकारात्मक रुख की सराहना की. इस सम्मेलन का आयोजन राज्य में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. आइटीसी चेयरमैन वाइसी देवेश्वर ने संवाददाताओं से कहा कि जमीनी स्तर पर हो रहे बदलाव […]
कोलकाता: उद्योग जगत ने दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के मौके पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अपनाये गये सकारात्मक रुख की सराहना की. इस सम्मेलन का आयोजन राज्य में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने पश्चिम बंगाल में इस सम्मेलन का होना बहुत अच्छा है. उन्हें विश्वास है, राज्य को निवेश मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement